पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर एक पुस्तक विमोचन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहली बार 1977 में चंद्र शेखर जी से मिला था. मैं उनसे दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला था. मैं भैरों सिंह शेखावत जी के साथ यात्रा कर रहा था. दोनों नेताओं ने अपनी अलग राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद एक करीबी बंधन का आनंद लिया.
यह भी पढ़ें - मॉब लिंचिंग के विरोध में श्याम बेनेगल, रामचंद्र गुहा सहित तमाम बुद्धिजीवियों ने लिखा पीएम मोदी को खत
पुस्तक विमोचन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेवा करने वाले सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए एक संग्रहालय बनाया जाएगा. मैं पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन के पहलुओं को साझा करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करता हूं. चाहे वह आईके गुजराल जी, चरण सिंह जी, देवेगौड़ा जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी हों.
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को लगा झटका, शौचालय को बना दिया रसोई घर
पीएम मोदी ने कहा कि जिस समय कांग्रेस का सितारा चमकता होगा, वो कौनसा तत्व होगा इस इंसान के अंदर, वो कौनसी प्रेरणा होगी कि इसने बगावत का रास्ता चुन लिया. शायद बागी बलिया के संस्कार होंगे. शायद बागी बलिया की मिट्टी में आज भी वो सुगंध होगी.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री पर पुस्तक विमोचन में पहुंचे
- उन्होंने चंद्रशेखर के बारे में कई बातें बताईं
- पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए संग्रहालय बनाया जाएगा