Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में सीएम योगी की तारीफ कर दिए खास संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में सीएम योगी की तारीफ कर दिए खास संदेश

author-image
IANS
New Update
PM modi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई बार तारीफ कर उन राजनीतिक पंडितों को खास संदेश दिया, जो दोनों नेताओं के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन से लेकर कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, काशी सहित, यूपी ने पूरे सामथ्र्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। देश का सबसे बड़ा प्रदेश, जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी वेव को जिस तरह यूपी ने संभाला, सेकेंड वेव के दौरान यूपी ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका, वो अभूतपूर्व है। वरना यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार, इन्सेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करने में यहां कितनी मुश्किलें आती थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया के अनेक बड़े-बड़े निवेशक आत्मनिर्भर भारत के महायज्ञ से जुड़ रहे हैं। इसमें भी उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है। इसका एक बड़ा कारण है यूपी में योगी सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्च र पर फोकस।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment