
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नोटबंदी को लेकर देश भर में विपक्ष जहां सड़क पर उतर गई है वहीं पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए जनता से उनकी राय मांगी है। इस ऐप के जरिए पीएम ने जनता से दस सवालों पर जवाब मांगा है। पहले जानिए वो दस मुख्य सवाल कौन से हैं?
I want your first-hand view on the decision taken regarding currency notes. Take part in the survey on the NM App. https://t.co/TYuxNNJfIfpic.twitter.com/mWv2frGn3R
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2016
1. क्या आपको लगता है कि देश में काला धन है?
2. क्या आपको लगता है कि काले धन और भ्रष्टाचार से लड़ना और उसे खत्म करना जरूरी है?
3.क्या आपको काले धन फेक करेंसी, आतंकवाद को रोकने के लिए उठाए गए हमारे फैसलों से हुई असुविधा गैर मुनासिब लगी?
4. क्या आप पांच सौ और एक हजार के नोट पर बैन लगाए जाने के फैसले से संतुष्ट हैं?
5. क्या आप प्रधानमंत्री को इस मामले पर कोई राय देना चाहेंगे?
6. क्या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी? नोटबंदी से भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?
7- डिमोनेटाइजशन से रियल स्टेट, उच्चा शिक्षा, हेल्थकेयर तक आम आदमी की पंहुच बनेगी?
8-भ्रष्टाचार, काला धन, आंतकवाद और नकली नोटों पर अकुंश लगाने की लड़ाई में हुई असुविधा को आपने कितना महसूस किया ?
9-क्या आप मानते हैं कि भ्रष्टाचार का विरोध करते रहे कई आंदोलनकारी और नेता अब वास्तव में काले धन, भ्रष्टाचार और आंतकवाद के समर्थन में लड़ रहें हैं?
10-क्या आपके पास कोई सुझाव या विचार है जो आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर करना चाहते हैं?
गूगल के प्लेस्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। काले धन और नोटबंदी को लेकर आप अपनी राय पीएम तक पहुंचा सकते हैं।
हालांकि इस ऐप पर जवाब देना जनता के लिए आसान बात नहीं होगी। ऐप को डाउनलोड करने के लिए लोगों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। साथ ही ये ऐप रजिस्टर होने की प्रक्रिया में बहुत समय ले रहा है।
इसे भी पढेंः विपक्ष के सवालों का जेटली ने दिया जवाब, बताया पहले क्यों नहीं बदले गए थे ATM
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग के बाद कहा कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर हर तरह की चर्चा को तैयार है लेकिन विपक्ष लगातार इससे भाग रहा है।
Source : News Nation Bureau