प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के सेंट्रल हाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में साामजिक न्याय हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के पास पहले से ही श्रम शक्ति, कौशल और संसाधन हैं, देश को सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बस मिशन मोड पर काम करने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत की स्थिति में सुधार लाने के मकसद से 'विकास प्रक्रिया में सार्वजनिक भागीदारी' पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद की भवाना देश के लिए अच्छी है और इसे बढ़ावा देना चाहिए।
मोदी ने कहा, 'जन भागीदारी से हमेशा लाभ होता है। जहां भी अधिकारियों ने लोगों के साथ काम किया और उन्हें विकास प्रक्रिया में शामिल किया, वहां परिवर्तनकारी परिणाम सामने आए।'
उन्होंने कहा, 'हर राज्य में कुछ ऐसे जिले हैं, जहां विकास मापदंड मजबूत हैं। हम उनसे सीख सकते हैं और कमजोर जिलों पर काम कर सकते हैं।'
प्रधानमंत्री ने जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित कराने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के प्रयासों की सराहना की और कहा, 'यह अच्छी बात है कि विभिन्न राज्यों के विधायक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।'
मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन क्षेत्रों की पहचान करना जरूरी है जहां जिलों को सुधार की जरूरत है और फिर उनकी कमियों से निपटा जाना चाहिए।
मोदी ने कहा, 'जैसे ही हम जिलों में एक भी पहलू में बदलाव करने का फैसला करते हैं, हम अन्य कमियों पर काम करने की गति पा लेते हैं।'
उन्होंने कहा, 'भारत के पास श्रम शक्ति है। हमारे पास कौशल और संसाधन हैं। सकारात्मक बदलाव के लिए हमें मिशन मोड पर काम करने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय है।'
सुमित्रा महाजन की पहल पर आयोजन
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत देशभर के 175 जन प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय राज्यमंत्री, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, संसद सदस्य तथा राज्य विधानमंडलों के सदस्य शामिल हैं।
इस सम्मेलन का आयोजन 10 और 11 मार्च को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पहल पर किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन 'वी फॉर डेवलपमेंट' की थीम पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें: टेलिकॉम कंपनी एयरसेल हुई दिवालिया, हिंदुस्तान का 15,500 करोड़ रु डकारा
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन
- मोदी ने कहा- बदलाव के लिए जनता से जनप्रतिनिधियों को जुड़ने की आवश्यकता है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us