प्रधानमंत्री मोदी का खजुराहो में स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का खजुराहो में स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी का खजुराहो में स्वागत

author-image
IANS
New Update
pm in

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्राष्टीय पर्यटन नगरी खजुराहों में कुछ देर के लिए रुके जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने आत्मीय स्वागत किया।

Advertisment

बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अल्प प्रवास पर भारतीय वायु सेना के विमान से खजुराहो विमानतल पहुंचे और वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के महोबा के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खजुराहो विमानतल पर मुख्यमंत्री चौहान ने अगवानी कर स्वागत किया। खजुराहो सांसद शर्मा एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी एवं स्वागत में पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी एवं राजेश प्रजापति, भाजपा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह सहित सागर संभागायुक्त मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment