/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/14/87-PM-MEETING.jpg)
नोट बैन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ रविवार देर रात बैठक की। मीटिंग के दौरान पुराने 500-1000 के नोट स्वीकार करने की मियाद 14 से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई है। पीएम आवास में आयोजित इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, बिजली, कोयला और खान मंत्री पीयूष गोयल और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।
#WATCH: Exemption on old series of Rs 500, 1000 notes for certain categories extended till November 24 midnight, says Economic Affairs Secy pic.twitter.com/68RDtdQPTh
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
पीएम के साथ हुए इस मीटिंग में देश में नोटबैन के बाद पैसों की कमी को लेकर काफी चर्चा हुई। पीएम ने मीटिंग के दौरान कई विषयों पर अपनी बात रखी जिससे नए नोटों की सप्लाई को सुधारने के लिए पहले से ही लिए जा चुके हैं।
Delhi: PM Modi chairs the meeting to review the demonetisation process pic.twitter.com/O2fG70WWQy
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
मीटिंग के दौरान किन मुद्दों पर हुई बातः
बैंकों को कम से कम 50 हजार रुपये तक कैश लिमिट बढ़ाने की सलाह दी गई।
एटीएम के सेटिंग्स को नए नोटों के हिसाब से रणनीति बनाने को कहा गया जिससे लोग इन नोटों को जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें।
PM has reviewed the supply and availability of cash to various banks and post offices : Economic Affairs Secy Shaktikanta Das after meeting pic.twitter.com/MlQ8MpCq6K
— ANI (@ANI_news) November 13, 2016
अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में और भी अधिक संख्या में माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे।
फिलहाल कुछ जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार करने की अंतिम दिन 14 नवंबर से 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है।
बैंकों में सीनियर सिटिजन्स और दिव्यांगों के लिए अलग से लाइन लगाए जाएगी।
उन लोगों की अलग लाइन लगाई जाएगी जो कुछ पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंक आए हुए हैं।