कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। नोटबंदी और कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी बुलेट ट्रेन पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं जबकि रेलवे के रख-रखाव और उसकी सुरक्षा पर कुछ भी नहीं बोलते।'
पीएम मोदी पर तंज करते हुए राहुल ने कहा, 'आजकल एक नया रूप आया है। हम सूपर पीएम भी नहीं कह सकते हैं क्योंकि इसे परिभाषित करने के लिए नया नाम खोजा जाएगा।'
नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि चुने हुए लोगों को कैश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अभी लाइन में ही लगे हैं लेकिन कैश के लिए डील बैंक के पीछे से हो रहे हैं।
नोटबंदी को लेकर राहुल ने कहा प्रधनमंत्री के 15-20 लोग हैं जिनकी तिजोरी भरेगी। बैंकों का लोन माफ होगा और गरीबों को लाइन में खड़ा रहना होग।