जब पीएम ने लोगों को समझाया iCreate में क्यों छोटा है i

स्टार्टअप और उभरते हुए उद्यमियों को मदद देने के लिए लिए गुजरात में साल 2011 में शुरू की गई आईक्रिएट की कहानी आज पीएम मोदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू की मौजूदगी में लोगों को बताई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जब पीएम ने लोगों को समझाया iCreate में क्यों छोटा है i

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू (फोटो - ट्विटर)

स्टार्टअप और उभरते हुए उद्यमियों को मदद देने के लिए लिए गुजरात में साल 2011 में शुरू की गई आईक्रिएट की कहानी आज पीएम मोदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू की मौजूदगी में लोगों को बताई।

Advertisment

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी ने गुजरात के धोलेरा गांव में आईक्रिएट सेंटर का उद्घाटन किया और इसके नाम को लेकर कहानी सुनाई।

पीएम ने कहा iCreate में i को छोटा इसलिए रखा गया क्योंकि आई का बड़ा होना क्रिएटविटी में रुकावट हो सकती थी इसलिए इसे छोटा रखा गया क्योंकि अगर बड़ा होता तो इसका मतलब होता कि अहम और अहंकार है इसमें आड़े आ जाता।

आईक्रिएट शुरु होने पर पीएम मोदी ने कहा, आईक्रिएट के स्थापित होने के बाद इजरायली अनुभव से फायदा लेने और संस्थान के नवयुवकों को स्टार्ट-अप माहौल की सुविधा देने के लिए वह इजरायल का सहयोग चाहते थे और ऐसा हुआ।

और पढ़ें: हाफिज सईद के संगठनों को फंडिंग करने पर होगी 10 साल की जेल: पाकिस्तान

संस्थान के उद्घाटन के मौके पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, अभी तक दुनिया दो आई आईपैड और आई पॉड को जनाते हैं लेकि अब दुनिया को आईक्रिएट के बारे में जानना होगा। उन्होंने कहा पीएम मोदी जब गुरजरात के सीएम थे तो उन्होंने ये आइडिया दिया था और मुझे यहां आने के लिए कहा था। नेतन्याहू ने कार्यक्रम के दौरान जय हिंद जय भारत का नारा भी लगाया।

आईक्रिएट एक स्वतंत्र संस्था है जिसका मुख्य काम उद्यमियों को क्रिएटिविटी, इनोवेशन, प्रॉडक्ट डिजाइन और नई तकनीक के जरिए फूड सिक्यॉरिटी, वॉटर, कनेक्टिविटी, साइबर सिक्यॉरिटी, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी, की जानकारी देना और मदद करना है।

और पढ़ें: सेना के लिए नए हथियार खरीदेगी सरकार, 3,600 करोड़ की डील पर मुहर

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Startup India pm-modi-in-gujarat
      
Advertisment