/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/06/pm-40.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : File)
देश में कोरोना वायरस (COVID19 ) के बढ़ते संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने गुरुवार को एक विस्तृत समीक्षा बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की जानकारी दी गई. पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री को बताया गया कि करीब 12 राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हैं. पीएम ने बैठक में दवाइयों की कमी और टीकाकरण को लेकर निर्देश भी दिए. पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि राज्य कोरोना टीकाकरण की गति में कमी नहीं आने दें. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.
PM today undertook a comprehensive review of the #COVID19 situation in the country. He was given a detailed picture of COVID outbreak in various states.He was informed about the 12 states with over 1 lakh active cases. PM was apprised about districts with high disease burden: PMO pic.twitter.com/njoVyCT8FI
— ANI (@ANI) May 6, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विभिन्न राज्यों में कोविड प्रकोप की एक विस्तृत तस्वीर प्रस्तुत गई. उन्हें 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामलों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही हाई केस लोड वाले जिलों के बारे में पीएम को अवगत कराया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पीएम को राज्यों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे के बारे में बताया गया. पीएम ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जरूरी पहलुओं के बारे में राज्यों को सहायता और मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए.
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट पर हुए इस बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए त्वरित और समग्र उपायों को सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यों को ऐसे जिलों की पहचान करने के लिए एक एडवाइजरी भेजी गई थी, जहां केस पॉजिटिविटी 10% या उससे अधिक है और ऑक्सीजन सपोर्टेड या ICU बेड 60% से ज्यादा भरे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दवाओं की उपलब्धता एवं रेमेडेसिवीर सहित अन्य दवाओं के उत्पादन में तेजी से वृद्धि के बारे में जानकारी दी गई. पीएम ने अगले कुछ महीनों में टीकों पर उत्पादन बढ़ाने के लिए टीकाकरण और रोडमैप की प्रगति की समीक्षा की.
Source : News Nation Bureau