/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/24/R-14.jpg)
PM मोदी( Photo Credit : ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई देश विशेष रूप से विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अभी भी इसके दुष्परिणामों का सामना कर रही हैं। हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को भी देख रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आप ऐसे समय में वैश्विक वित्त और अर्थव्यवस्था के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जब दुनिया गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही है। कोविड ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को सदी में एक बार लगने वाला झटका दिया था. हम आशा करते हैं कि आप उसी सकारात्मक भावना को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रसारित करने में सक्षम होंगे.
Over the past few years, we've created a highly secure, trusted and efficient public digital infrastructure. Our Digital payments ecosystem has radically transformed governance, financial inclusion & ease of living: PM at G20 Finance Ministers' & Central Bank Governors' Meeting pic.twitter.com/z50BRZJbmx
— ANI (@ANI) February 24, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र ने शासन, वित्तीय समावेशन और जीवन को आसान बनाने में मौलिक रूप से परिवर्तन किया है। भारतीय उपभोक्ता और निर्माता भविष्य को लेकर आशावादी या आश्वस्त हैं.
Karnataka | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, RBI Governor Shaktikanta Das attend the first G20 'Finance Ministers and Central Bank Governors' meeting in Bengaluru pic.twitter.com/V1jLh6kOaQ
— ANI (@ANI) February 24, 2023
G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे आशा है कि आप यह पता लगाएंगे कि इसके संभावित जोखिमों को नियंत्रित करने के लिए मानक विकसित करते समय तकनीक की शक्ति का उपयोग अच्छे के लिए कैसे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वित्त की दुनिया में प्रौद्योगिकी तेजी से हावी हो रही है। महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान ने संपर्क रहित और निर्बाध लेनदेन को सक्षम बनाया। हालांकि डिजिटल वित्त में हाल के कुछ नवाचारों में अस्थिरता और दुरुपयोग का जोखिम भी है.
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक को संबोधित किया
- PM मोदी ने कहा कि कई देश विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अभी भी इसके दुष्परिणामों का सामना कर रही हैं
- हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को भी देख रहे हैं