केरलः कन्नूर में अमित शाह के प्रस्तावित 'जनरक्षा यात्रा' पर रोक लगाने के लिए HC में याचिका

इस याचिका में कन्नुर ज़िला प्रशासन को इस यात्रा पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केरलः कन्नूर में अमित शाह के प्रस्तावित 'जनरक्षा यात्रा' पर रोक लगाने के लिए HC में याचिका

अमित शाह (ट्विटर)

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष अमित शाह की कन्नूर ज़िले में प्रस्तावित यात्रा रोकने के लिए केरल हाई कोर्ट में एक याचिका दाख़िल की गई है। इस याचिका में कन्नूर ज़िला प्रशासन को इस यात्रा पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।

Advertisment

याचिकाकर्ता वकील ने अपनी याचिका में आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के इस प्रस्तावित 'जनरक्षा यात्रा' से ज़िले में राजनीतिक हालात बिगड़ेंगे।

बता दें कि 3 अक्टूबर को कन्नुर ज़िले में पय्यानुर से अमित शाह द्वारा 'जनरक्षा यात्रा' प्रस्तावित है।

इससे पहले यह यात्रा सितंबर महीने में होने वाली थी। केरल बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की 'असुविधा' की वजह से 'जनरक्षा यात्रा' को अक्टूबर तक स्थगित करने का कारण बताया था।

माना जा रहा है कि इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी राज्य में माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) द्वारा कथित तौर पर की गई राजनीतिक हिंसा को लोगों के बीच ले जाना चाहती है।

यशवंत सिन्हा का जेटली पर हमला, बोले- मैं नौकरी का उम्मीदवार होता तो आप वहां न होते

Source : News Nation Bureau

Kannur amit shah janraksha yatra Kerala HC kerala
      
Advertisment