Advertisment

4500 का प्लेट, 12000 का कमरा, INDIA गठबंधन की मीटिंग में करोड़ों रुपए की फंडिंग किसने की?

बता दें कि मुंबई में आयोजित मीटिंग का बीड़ा शिवसेना और एनसीपी ने उठाया है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से लंच की व्यवस्था की गई है. बैठक में 28 दल के 60 से अधिक नेता शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.

author-image
Prashant Jha
New Update
indiaa

इंडिया अलायंस( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई में विपक्षी दलों की दो दिन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में 28 विपक्षी दलों के 60 नेता शामिल हुए. बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई.  INDIA गठबंधन की मीटिंग खर्च को लेकर विवादों में आ गई. बैठक के लिए होटल के 80 कमरे बुक किए गए थे. इसपर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. अब खर्च को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शिंदे सरकार में मंत्री उदय सामंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल किया कि आखिर इस बैठक के लिए करोड़ों रुपए की फंडिंग किसने की है. मंत्री उदय सामंत ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) पर तंज कसा है. बता दें कि मुंबई में आयोजित मीटिंग का बीड़ा शिवसेना और एनसीपी ने उठाया है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से लंच की व्यवस्था की गई है. बैठक में 28 दल के 60 से अधिक नेता शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. 

Advertisment

उद्धव और शरद की खातिरदारी से गठबंधन के नेता खुश

शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र में मेहमाननवाजी को लेकर गठबंधन के नेताओं के रिएक्शन प्रकाशित हुए हैं. सामना ने लिखा है- राहुल ने मुंबई मीटिंग के आयोजन की तारीफ की है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी आयोजन को शानदार बताया है. इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी और अखिलेश यादव ने भी मीटिंग की व्यवस्था को बेहतर बताया.  इससे पहले इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर आयोजित हुई थी. पहली मीटिंग का खर्च जेडीयू और आरजेडी ने उठाया था. वहीं, दूसरी बैठक बेंगलुरु के ताज एंड वेस्ट होटल में हुई थी, कांग्रेस ने इस बैठक का भुगतान किया था. तीसरी बैठक को सफल बनाने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने करीब 3 बार बैठक बुलाई थी. 

यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन की सीट शेयरिंग पर क्या हुई चर्चा? राहुल समेत विपक्षी नेताओं ने दिया ये बयान

4500 की प्लेट, 12000 का कमरा

Advertisment

फाइव स्टार होटल ग्रैंड हयात में आयोजित हुई इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में 80 कमरें बुक किए गए थे. इसमें 4500 रुपये का खाना का प्लेट था. वहीं, 12000 रुपये प्रति कमरे का किराया था. जीएसटी टैक्स जोड़कर कुल खर्च 13-14 हजार होता है. कॉमन हॉल का खर्च अलग है. गठबंधन के नेताओं के लिए होटल में महाराष्ट्र के पारंपरिक भोजन का भी इंतजाम किया गया था. इनमें वड़ा पांव, झुमका भाकर समेत कई पारंपरिक खाने मौजूद थे. मंत्री उदय सामंत के मुताबिक 54 हजार रुपया तो सिर्फ कुर्सी पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने खर्च किया है. 31 अगस्त के डिनर  में महाराष्ट्र की प्रसिद्ध व्यंजन वड़ा पांव, पुरण पोली, श्रीखंड पूरी, भरे हुए बैंगन साथ ही शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन परोसे गए. होटल के वेबसाइट के रेटलिस्ट के मुताबिक एक प्लेट वड़ा पांव की कीमत 700 रुपए हैं. ग्रैंड हयात होटल के भीतर 6 रेस्टोरेंट है, जिसमें एक प्लेट खाने की औसत कीमत 4000-4500 के बीच है. सामांत के मुताबिक, होटल के एक प्लेट का खाना 4500 रुपये है. 

आदित्य ने बीजेपी और शिंदे सरकार से पूछे सवाल

मीटिंग में करोड़ों रुपए के खर्च के सवाल पर शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया. आदित्य ठाकरे ने पूछा कि पहले बीजेपी और शिंदे के लोग यह बताएं कि सूरत और गुवाहाटी चार्टर प्लेन की व्यवस्था किसने की थी? वहां होटल में ठहरने की व्यवस्था किसके ओर से की गई थी.

Advertisment

INDIA Alliance meeting INDIA Alliance Sharad pawar Mumabi INDIA alliance meeting INDIA alliance Mumbai meeting udha thackrey mumbai INDIA alliance PM candidate
Advertisment
Advertisment