श्रीनगर और अवंतिपुरा में एयरबेस पर आतंकी हमले की चेतावनी, इलाके में हाईअलर्ट

श्रीनगर और अवंतिपुरा में एयरबेस पर आतंकी हमले की चेतावनी, इलाके में हाईअलर्ट

श्रीनगर और अवंतिपुरा में एयरबेस पर आतंकी हमले की चेतावनी, इलाके में हाईअलर्ट

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
श्रीनगर और अवंतिपुरा में एयरबेस पर आतंकी हमले की चेतावनी, इलाके में हाईअलर्ट

Avantipora Airbase File Pic

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतिपुरा के हवाई ठिकानों पर आतंकी हमले की चेतावनी सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इन इलाकों में किया हाई-अलर्ट. भारतीय खुफिया एजेंसियों आतंकियों के इस प्लान की जानकारी दी और इन इलाकों में हाई-अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है. कश्मीर में आज हुर्रियत ने पूर्ण बंद का आह्वान किया है. हुर्रियत ने कश्मीर घाटी में और बदरवाह में नागरिकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को बंद बुलाया है. जेआरएल ने युवाओं से इसके विरोध में शांति पूर्वक रैली निकालने को कहा है. ऐसा हो सकता है कि सरकार अस्थिर क्षेत्रों में इस रैली पर रोक लगा दे.

Advertisment

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, आतंकियों का हमला जैसी घटनाएं होती रहती हैं. अभी गुरुवार को ही जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था, जिसके बाद सेना के जवानों ने उनके शवों को भी बरामद कर लिया था. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान  भी शहीद हो गया था. आपको बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी साल 2016 में आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट में भी भारतीय वायुसेना के एयरबेस को निशाना बनाया था. पठानकोट एयरबेस में पाकिस्तानी आतंकी घुस गए जहां कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों ने 4 से 5 आतंकियों को मार गिराया था. इस हमले में एक नागरिक मौत हुई थी और 7 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी.

आतंकियों ने फिर रची हमले की साजिश
26 फरवरी को इंडियन ऑर्मी द्वारा बालाकोट (पाकिस्तान) में एयर स्‍ट्राइक के बाद से ही घाटी में लगातार आतंकी हमलों के अलर्ट्स जारी किए जा रहे हैं. इस एयर स्‍ट्राइक को इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने मिराज-2000 जेट्स के साथ अंजाम दिया था. हमले के दौरान पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा के बालाकोट में जैश के अड्डों को निशाना बनाया गया था. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जारी अलर्ट में कहा है कि आतंकी दोबारा फिर से हमले की फिराक में है.

HIGHLIGHTS

  • जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की चेतावनी
  • श्रीनगर और अवंतिपुरा के एयरबेस पर हो सकता है आतंकी हमला
  • सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया हाई-अलर्ट

Jammu and Kashmir Terror Attack warning in J and K Security forces on high alert warn to Srinagar and Awantipora air bases Plan an Terror attack
Advertisment