कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित कर्नाटक यात्रा पर तंज कसते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह कर्नाटक 'धार्मिक पर्यटन' पर आएंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी गुजरात के तर्ज़ पर कर्नाटक स्थित सभी धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगे। इसी क्रम में राहुल शनिवार को कर्नाटक के हुगली गांव पहुंचे थे।
उनकी इस यात्रा पर चुटकी लेते हुए गोयल ने कहा, 'मैने सुना है कि राहुल धार्मिक पर्यटन के लिए कर्नाटक जाने वाले हैं। लेकिन मुझे पता है कर्नाटक के लोग स्मार्ट हैं और वो सबकुछ समझते हैं।'
आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग कांग्रेस पार्टी के ड्रामा से भली-भांति वाकिफ हैं और उनके पाप को भूलेंगे नहीं।
गोयल ने कहा, 'कांग्रेस कितना भी ड्रामा कर ले, कर्नाटक के लोग राज्य सरकार द्वारा किए गए पाप को माफ नहीं करेंगे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गोयल कर्नाटक दौरे पर हैं। वह बेलागवी के बाद बीजापुर पहुंचेंगे।
गोयल ने रेलवे के कामकाज को लेकर कहा कि वो अधिकारियों से रेल से संबिधत मुद्दे, ट्रैक के काम-काज और विकास परियोजना का जाएज़ा लेंगे।
और पढ़ें- अयोध्या विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर का प्रयास सराहनीय, करेंगे मदद: हाजी महबूब
Source : News Nation Bureau