केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने शुक्रवार को साफ किया कि सरकार शीतकालीन सत्र से भाग नहीं रही है और जल्द शीतकालीन सत्र के लिए तारीखों का फैसला करेगी।
यह बात पीयूष गोयल ने शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान न होने पर किए गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि कई सांसदों ने गुज़ारिश की थी कि वो फिलहाल आने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनावों पर ध्यान देना चाहते हैं।
मंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई स्थिति है जहां हमें संसद का सामना करने से भागना पड़े। सरकार जल्द संसद की तारीख पर फैसला लेगी।'
बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर लगातार विपक्षी पार्टी कांग्रेस शीतकालीन सत्र में देरी करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार विधानसभाओं का बहाना बना कर शीतकालीन सत्र में देरी कर संसद का सामना करने से बच रही है।
EC ने नीतीश को दिया 'तीर', जनता की अदालत में जाएगा JDU का बागी खेमा
संसद का शीतकालीन सत्र अमूमन नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू होता है जो कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते तक जारी रहता है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय कार्यों की केंद्रीय समिती (सीसीपीए) शीतकालीन सत्र की तारीख का फैसला लेगी।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार दिसंबर के दूसरे हफ्ते से 10 दिन का छोटा शीतकालीन सत्र रखने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: Tumhari sulu movie review: लेट नाइट रेडियो जॉकी बनी विद्या बालन ने जीता सबका दिल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- जल्द होगा तारीखों का ऐलान
- सरकार शीतकालीन सत्र/संसद का सामना करने से नहीं भाग रही
Source : News Nation Bureau