Advertisment

राहुल के वार पर पीयूष गोयल का पलटवार कहा-आपकी तरह बिना काम नहीं खाता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर एक निजी कंपनी को अंकित मूल्य से करीब 1000 गुना मूल्य पर शेयरों को बेचने को लेकर निशाना साधा तो गोयल ने भी आरोपों पर पलटवार किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राहुल के वार पर पीयूष गोयल का पलटवार कहा-आपकी तरह बिना काम नहीं खाता

पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर एक निजी कंपनी को अंकित मूल्य से करीब 1000 गुना मूल्य पर शेयरों को बेचने को लेकर निशाना साधा तो गोयल ने भी आरोपों पर पलटवार किया है।

राहुल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मंत्री बनने से पहले प्रफेशनल सीए और इन्वेस्टमेंट बैंकर था। आपकी तरह बिना काम के जीना नहीं सीखा, मै भी कामदार हूं, नामदार नहीं।'

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के लिए आज पीएम मोदी रैली कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे नामदारों की सरकार और बीजेपी को कामदारों की सरकार बताया था।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए पीयूष गोयल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था,'पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का फ्लैशनेट घोटाला लालच, धोखाधड़ी व निजी हितों को दिखाता है। साक्ष्य सामने मौजूद हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीयूष गोयल की रिपोर्टिग में पक्षपात करने को लेकर मीडिया पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, 'फिर भी मीडिया इस खबर को तरजीह नहीं देगा। यह हमारे देश की त्रासदी है कि जिन पत्रकारों को सच्चाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है वे कुछ नहीं बोलेंगे, गोयल को इस्तीफा देना चाहिए।'

बीते सप्ताह कांग्रेस ने कहा कि गोयल व उनकी पत्नी ने फ्लैशनेट इंफो सॉल्यूशंस (इंडिया) के पूरे स्टॉक को पिरामल एस्टेट्स को 9,586 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 48 करोड़ रुपये में बेच दिया, जो कि अंकित मूल्य से 1,000 गुना अधिक कीमत है।

(आईएनएस इनपुट्स के साथ)

rahul gandhi Piyush Goyal
Advertisment
Advertisment
Advertisment