पीएनबी घोटालाः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई थी गड़बड़ी

गोयल ने कहा कि डायमंड कारोबारी नीरव मोदी व उनके मामा मेहुल चोकसी का मामला सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ा है।

गोयल ने कहा कि डायमंड कारोबारी नीरव मोदी व उनके मामा मेहुल चोकसी का मामला सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएनबी घोटालाः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई थी गड़बड़ी

रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए घोटाले का ठीकरा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर फोड़ा है। गोयल ने कहा कि डायमंड कारोबारी नीरव मोदी व उनके मामा मेहुल चोकसी का मामला सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

मीडिया से बातचीत में गोयल ने कहा, 'नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का मामला कांग्रेस की सरकार से जुड़ा है। गड़बड़ी की शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल से ही शुरू हुई थी। कांग्रेस पीएनबी घोटाले पर देश को देश को गुमराह नहीं कर सकती है।'

बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने करीब साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये बैंक से लोन लेने के बाद देश छोड़कर भाग चुका है। घोटाले को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

वहीं घोटाले को लेकर मोदी सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ने की हिदायत दी है। इस मामले में सीबीआई और ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं। रविवार को भी सीबीआइ ने इस मामले से जुडे चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

congress Piyush Goyal PNB Scam PNB Fraud
Advertisment