/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/04/49-piyush-goel.jpg)
इस्लामिक आतंकवाद को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर हमला बोला है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने लिखा है कि यूपीए की सरकार के दौरान 750 नागरिक आतंकवाद का शिकार बनें, वहीं एनडीए की सरकार में यह संख्या घटकर मात्र 4 हो गई।
गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्यवाही से देश में आतंकी घटनाओं में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है, जहां UPA सरकार के शासनकाल में 750 नागरिक आतंकवाद का शिकार बनें, वहीं अब यह संख्या घटकर 4 रह गयी है।'
इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्यवाही से देश में आतंकी घटनाओं में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है, जहाँ UPA सरकार के शासनकाल में 750 नागरिक आतंकवाद का शिकार बनें, वहीं अब यह संख्या घटकर 4 रह गयी है। pic.twitter.com/8rpiD8dQiz
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 3, 2018
गोयल ने एक पोस्टर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस पोस्टर में उन्होंने लिखा कि मरने वालों की संख्या जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर-पूर्वी राज्यों को छोड़ कर शेष भारत के आंकड़े हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau