logo-image

बीजेपी पर केरल के सीएम पिनरई विजयन का हमला, कहा- गोडसे को भगवान मानने वालों से हमें सीखने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री विजयन ने राजनीतिक हिंसा के लिए बीजेपी-आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हत्या और हमले करने वालों से आरएसएस के वरिष्ठ लोगों के सीधे लिंक हैं।'

Updated on: 05 Oct 2017, 12:17 PM

highlights

  • केरल में बीजेपी की 'जन रक्षा यात्रा' पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का बड़ा हमला
  • विजयन ने कहा, नाथूराम गोडसे को भगवान मानने वालों से हमें सीखने की जरूरत नहीं 

नई दिल्ली:

केरल में 'जन रक्षा यात्रा' के बहाने राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कहा कि नाथूराम गोडसे को भगवान मानने वालों से हमें सीखने की जरूरत नहीं है।

सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री विजयन ने राजनीतिक हिंसा के लिए बीजेपी-आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हत्या और हमले करने वालों से आरएसएस के वरिष्ठ लोगों के सीधे लिंक हैं।'

विजयन ने कहा, 'बीजेपी केरल के प्रति असहिष्णुता दिखा रही है। केरल को उनसे शांति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है।'

मुख्यमंत्री विजयन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया। विजयन ने कहा, 'गोडसे को भगवान बोलने वालों से हमें शांति की सीख लेने की जरूरत नहीं है।'

और पढ़ें: योगी बोले, हिंसा को सहारा देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का होगा सफाया

विपक्षी दल आरएसएस पर हमेशा आरोप लगाते रहे हैं कि गोडसे से उनकी विचारधारा से प्रभावित था और इसी कारण से गोडसे ने गांधी की हत्या की थी।

केरल के मुख्यमंत्री ने अमित शाह की तुलना 'फुस्स पटाखा' से करते हुए कहा कि राज्य में 'धर्मनिरपेक्षता' को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि उन्हें कोई नहीं डरा सकता।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(आरएसएस) के कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन जिम्मेदार हैं।

शाह ने कहा कि वर्ष 2001 के बाद केरल में बीजेपी और आरएसएस के 120 कार्यकर्ता मारे गए हैं और उन्होंने माकपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से कहा कि लोगों को यह पता चलना चाहिए कि कौन इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार है।

वहीं बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल के कन्नूर पहुंचे और बीजेपी के जन रक्षा यात्रा में शिरकत की। यह मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का गृह जिला है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हत्याएं हो रही हैं, वह काफी शर्मनाक और चिंताजनक है। हम केरल के लोगों की सुरक्षा की बात करने आए हैं।'

योगी ने कहा, 'यहां बीजेपी और हमारे विचार पार्टियों के कार्यकर्ताओं की जिस तरह से हत्या हो रही है, उसके खिलाफ आमजन को जागृत करने के लिए पार्टी की तरफ से आयोजित रैली में हिस्सा लेने आया हूं। मेरा विश्वास है कि हिंसा जैसी घटनाओं को आश्रय देने वाली कम्युनिस्ट सरकार का सफाया होगा।'

और पढ़ें: मुलायम की गैर-मौजूदगी में अखिलेश यादव SP के अध्यक्ष चुने गए