पायलट कैंप के विधायक भंवरलाल शर्मा ने की CM अशोक गहलोत से मुलाकात

राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संकट अब खत्म होने की ओर है. सचिन पायलट खेमे के विधायक दिल्ली से वापस जयपुर पहुंच रहे हैं. विधायक भंवरलाल शर्मा ने सीएम एशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भंवरलाल शर्मा ने अशोक गहलोत को अपना राजनीतिक गुरु बताया है.

राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संकट अब खत्म होने की ओर है. सचिन पायलट खेमे के विधायक दिल्ली से वापस जयपुर पहुंच रहे हैं. विधायक भंवरलाल शर्मा ने सीएम एशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भंवरलाल शर्मा ने अशोक गहलोत को अपना राजनीतिक गुरु बताया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अशोक गहलोत।( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संकट अब खत्म होने की ओर है. सचिन पायलट खेमे के विधायक दिल्ली से वापस जयपुर पहुंच रहे हैं. विधायक भंवरलाल शर्मा ने सीएम एशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद भंवरलाल शर्मा ने अशोक गहलोत को अपना राजनीतिक गुरु बताया है. उन्होंने कहा कि अब नाराजगी दूर हो गई है. परिवार में जो झगड़ा था वह अब खत्म हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- किस कंपनी को मिलेगी IPL की स्पॉन्सरशिप, 18 अगस्त तक हो जाएगा फैसला

सचिन पायलट खेमे के विधायक अब जयपुर लौट रहे हैं. विधायक भंवरलाल शर्मा ने जयपुर पहुंचते ही सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. इसके बाद भंवरलाल शर्मा ने कहा कि 'मेरी सीएम गहलोत से मुलाकात हुई है. कांग्रेस पार्टी एक परिवार है. अशोक गहलोत इसके मुखिया हैं. कभी-कभी परिवार में झगड़ा हो जाता है. इसलिए मैंने अपनी बात जाहिर की थी. जो नाराजगी थी वो अब दूर हो गई है.'

भंवरलाल शर्मा ने कहा कि गुड़गांव में कोई कैंप नहीं था और न ही किसी को बंधक बना बना कर रखा हुआ था. भंवर लाल को कभी बंधक नहीं बनाया जा सकता है. मैं अपनी मर्जी से गया था और अब अपनी मर्जी से वापस आया हूं.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने बडगाम में भाजपा नेता की हत्या की निंदा की

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इसके बाद सचिन पायलट की नाराजगी दूर होती दिख रही है. अशोक गहलोत सरकार पर छाया संकट अब दूर होने की ओर है.

Source : News Nation Bureau

congress Jaipur rajasthan-politics Ashok Gehlot bhanwar lal
      
Advertisment