निजी कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा के लिए SC में याचिका दाखिल

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक जनहित याचिका दाखिल कर निजी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करने के लिए केंद्र को आदेश देने की मांग की गई.

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक जनहित याचिका दाखिल कर निजी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करने के लिए केंद्र को आदेश देने की मांग की गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
निजी कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा के लिए SC में याचिका दाखिल

हाल ही में सूरत के एक कोचिंग संस्थान में हुई दुर्घटना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक जनहित याचिका दाखिल कर निजी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करने के लिए केंद्र को आदेश देने की मांग की गई. सूरत के एक कोचिंग संस्थान में लगी आग में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, इनमें से अधिकतर विद्यार्थी थे.

Advertisment

जनहित याचिका दाखिल करने वाले वकील पवन प्रकाश पाठक ने कहा कि शीर्ष अदालत को निजी कोचिंग संस्थानों के नियमितीकरण में हस्तक्षेप करना चाहिए और उनके संचालन के लिए न्यूनतम मानक विकसित करने की सलाह देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में बंद होंगे मनमाने ढंग से खोले गए इंस्टीट्यूट, सख्त हुई दिल्ली सरकार

याचिका के अनुसार, 'हर नए नियमों में शुरुआती विरोध होता है. लेकिन शुरुआती समस्याओं के बावजूद, याचिकाकर्ता का यह विचार है कि कोचिंग कक्षाओं के नियमितीकरण से छात्रों, उनके अभिभावकों और कोचिंग कक्षाओं को चलाने वाले लोगों के लिए बेहतरीन स्थिति पैदा होगी.'

याचिका में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर अब अत्यावश्यक और शैक्षणिक प्रणाली के समानांतर खड़े हो गए हैं, जोकि देश में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसे नियमित किया जाना अभी बाकी है.

Source : IANS

Supreme Court SC PIL Coaching Private coaching institutes
Advertisment