देश के कई इलाकों में शांति भंग करने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में करणी सेना के खिलाफ याचिका दायर किया गया है। याचिका में कहा गया है कि करणी सेना के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इस याचिका को वकील रंजन लखनपाल ने दायर किया है। उन्होंने कहा है, 'हमने अपनी याचिका में मांग की है कि करणी सेना के खिलाफ कार्रवाई हो साथ ही सरकार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।'
याचिका में कहा गया है, 'प्रदर्शन के दौरान जो नुकसान हुआ है उसे करणी सेना से वसूला जाए।' राज्य में जारी अशांति के माहौल को लेकर याचिकाकर्ता ने कहा है कि केंद्र, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन को भी इस मामले में एक पक्ष बनाया जाए।
इससे पहले पद्मावत के खिलाफ हो रहे विरोध को न रोक पाने को लेकर चार राज्यों और करणी सेना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
मामले की सुनवाई सोमवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट में गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की सरकार के खिलाफ तहसीन पूनावाला ने याचिका दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि इन राज्यों की सरकारें फिल्म पद्मावत के खिलाफ जारी विरोध और हिंसा को रोकने में असफल रही हैं।
इसी तरह की एक और अवमानना याचिका करणी सेना और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ दायर की गई है जिसे विनीत ढांढा ने दायर किया है। करणी सेना का फिल्म के खिलाफ कई राज्यों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ याचिका दायर की गई है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau