/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/15/israel-15.jpg)
ब्लास्ट के दो संदिग्धों ( Photo Credit : News Nation)
पिछले साल 29 जनवरी को हुए इजरायल एम्बेसी के बाहर हुए ब्लास्ट के दो संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में दो सस्पेक्ट नजर आ रहे है चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और जैकेट पहनी हुई है. एक शख्स ने हाथ मे एक फ़ाइल और दूसरे ने एक बैग लिया हुआ है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जामिया नगर से ऑटो किया फिर अब्दुल कलाम रोड पहुंचे थे. दोनों संदिग्ध विस्फोटक रखने के बाद ऑटो से अकबर रोड पहुँचे और वहां दोनों ने पहचान छिपाने के लिए जैकेट उतार दीं.
बता दे की इस ब्लास्ट मामले की जांच पहले स्पेशल सेल कर रही थी जिसके बाद केस NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था. इस ब्लास्ट से जुड़ी रोहणी FSL ने अपनी रिपोर्ट भी NIA को सौप दी गई है जिसमे बताया गया है कि यह ब्लास्ट लो इंटेंसिटी का धमाका था. अभी NIA इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि कोई गिरफ्तारी अब तक नही हुई है.
Source : News Nation Bureau