logo-image

पूर्वी अफगानिस्तान में बर्फबारी, ठंड से 12 की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में बर्फबारी, ठंड से 12 की मौत

Updated on: 24 Jun 2022, 01:20 AM

काबुल:

पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में बर्फबारी और ठंड के मौसम ने 12 लोगों की जान ले ली है।

समाचार एजेंसी बख्तार ने गुरुवार को अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि प्राकृतिक आपदा चौके जिले के युगल इलाके में हुई।

स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आपदा कुछ दिन पहले उस समय हुई जब खानाबदोशों के परिवार अपने पशुओं को चराने के लिए पहाड़ों पर ले जा रहे थे। सभी पीड़ित खानाबदोश परिवारों के थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप रहा है। अधिकारियों के अनुसार, दर्जनों लोग देश भर में अचानक आई बाढ़ में अपनी जान गंवा चुके हैं।

पूर्वी पक्तिका और खोस्त प्रांतों में बुधवार तड़के आए भूकंप में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के अलावा 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.