/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/04/35-Arvind-Kejriwal-1463488550.jpg)
दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर जजों के फोन टैपिंग को लेकर दिए गए बयान पर जानकारी मांगी है।आलोक वर्मा ने अपनी चिठ्ठी में लिखा है, 'आपने हाई कोर्ट के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में जजों के फोन टैपिंग का आरोप लगाया था और इस तरह की मीडिया रिपोर्टस भी है कि आपने कुछ जजों को फोन टैपिंग की बात करते हुए भी सुना है।'
#PhoneTapping : Delhi Commissioner writes to Kejriwal seeking 'source' of allegations of snooping on Judges pic.twitter.com/3rKU9Ri1IA
— News Nation (@NewsNationTV) November 4, 2016
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आगे अपने खत में कहा है, 'आप जानते है कि फोन टैपिंग का ममला एक गंभीर मामला है और यह बगैर सरकार और कानून की अनुमति के बिना संभव नहीं है इसलिए आपका आरोप बहुत गंभीर है। इसलिए अगर आप हमें इस बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं तो हमें जांच और उचित कार्यवाई करने में मदद मिलेगी।'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में कहा था कि सरकार जजों के फोन टैप करा रही है जो लोकतंत्र के लिहाज से सही नहीं है। केजरीवाल के इन आरोपों को सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खारिज़ कर दिया था।