भारत में 'पेटया रैंसमवेयर' का हमला
भारत का कंटेनर पोस्ट जेएनपीटी (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट) पेटया रैंसमवेयर की चपेट में आ गया है। जेएनपीटी भारत की बड़ी शिपिंग कंपनी है।
बता दें कि मंगलवार को दोपहर में यूक्रेन की बड़ी कंपनियों, एयरपोर्ट्स और सरकारी विभाग के कंप्यूटरों को हैकरों ने निशाना बनाया था। इस हमले की चपेट में यूरोप के अन्य देश भी आ गए हैं।
हैकरों ने नैदरलैंड्स में भी बड़ी शिपिंग कंपनी को निशाना बनाया है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी इस अटैक का असर होने की संभावना जताई जा रही है।
India's largest container port JNPT also affected by #PetyaRansomware ,no operations at JNPT right now
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
ब्रिटिश एड कंपनी डब्ल्यूपीपी की सेवा पर भी असर हुआ है। डेनमार्क और स्पेन की कई मल्टीनैशनल कंपनियों की भी सेवाओं के प्रभावित होने की खबर है।
दुनिया भर में हुए सायबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ!
विश्लेषकों के मुताबिक इस वायरस का नाम पेटरैप या पेटया है जो रैनसमवेयर वानाक्राई की तरह ही काम कर रहा है।
हैकरों ने यूक्रेन के सरकारी विभाग, केंद्रीय बैंक, सरकारी विमान कंपनी और कीव में एयरपोर्ट के साथ मेट्रो नेटवर्क को निशाना बनाया। हैकिंग के बाद से सभी सेवाएं बाधित हुई है।
फिर से सायबर हमले की चपेट में यूरोप, यूक्रेन में मेट्रो, बैंकिंग सेवाएं ठप
Source : News Nation Bureau