लगातार 15 दिनों की कटौती के बाद डीजल के दाम में 1.80 और पेट्रोल में 3.25 रुपये की कमी, जानें नए रेट

पंद्रहवें दिन सिर्फ पेट्रोल के दाम में 18 पैसे की मामूली राहत दी गई है जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई थी. दिल्ली में आज 18 पैसे की मामूली राहत के बाद पेट्रोल 79.37 रूपये बिक रहा है जबकि मुंबई में 84.86 रूपये.

पंद्रहवें दिन सिर्फ पेट्रोल के दाम में 18 पैसे की मामूली राहत दी गई है जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई थी. दिल्ली में आज 18 पैसे की मामूली राहत के बाद पेट्रोल 79.37 रूपये बिक रहा है जबकि मुंबई में 84.86 रूपये.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
लगातार 15 दिनों की कटौती के बाद डीजल के दाम में 1.80 और पेट्रोल में 3.25 रुपये की कमी, जानें नए रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों मे कटौती जारी (फाइल फोटो)

पेट्रोल-डीजल के दामों में घटोतरी का सिलसिला गुरुवार को पंद्रहवें दिन भी जारी है. हालांकि पंद्रहवें दिन सिर्फ पेट्रोल के दाम में 18 पैसे की मामूली राहत दी गई है जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई थी. दिल्ली में आज 18 पैसे की मामूली राहत के बाद पेट्रोल 79.37 रूपये बिक रहा है जबकि मुंबई में 84.86 रूपये.

Advertisment

वहीं दिल्ली में आज डीजल लगातार तीसरे दिन 73.78 रुपये की क़ीमत पर बेची जा रही है जबकि मुंबई में 77.32 रुपये की क़ीमत पर.

पेट्रोल-डीजल के दामों में घटोतरी का सिलसिला 18 अक्टूबर 2018 से लगातार जारी है. उस वक़्त दिल्ली में पेट्रोल का दाम 82.62 रुपये था. यानी कि अब तक पेट्रोल के दामों में कुल 3.25 रुपये की कटौती की गई है. जबकि डीजल का दाम 18 अक्टूबर को 75.58 रूपये था जो आज 73.78 रुपये पर पहुंचा है. यानी कि आम लोगों को अब तक मात्र 1.80 रुपये की बेहद मामूली राहत मिली है.

और पढ़ें- पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी

गौरतलब है कि सभी माल ढोने वाले वाहन डीजल से चलती है ऐसे में डीजल का रेट आम लोगों की ज़िदगी में काफी दख़ल देता है. रेट में मामूली कटौती की वजह से आम लोग हर रोज़ मंहगाई की मार झेल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

cut in petrol price Petrol Price in Delhi Delhi Petrol Price petrol price cut
Advertisment