पेट्रोल-डीजल के दामों मे कटौती जारी (फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल के दामों में घटोतरी का सिलसिला गुरुवार को पंद्रहवें दिन भी जारी है. हालांकि पंद्रहवें दिन सिर्फ पेट्रोल के दाम में 18 पैसे की मामूली राहत दी गई है जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई थी. दिल्ली में आज 18 पैसे की मामूली राहत के बाद पेट्रोल 79.37 रूपये बिक रहा है जबकि मुंबई में 84.86 रूपये.
वहीं दिल्ली में आज डीजल लगातार तीसरे दिन 73.78 रुपये की क़ीमत पर बेची जा रही है जबकि मुंबई में 77.32 रुपये की क़ीमत पर.
Petrol & diesel prices in #Delhi today are Rs 79.37 per litre (decrease by Rs 0.18) and Rs 73.78 per litre, respectively. Petrol & diesel prices in #Mumbai today are Rs 84.86 per litre (decrease by Rs 0.16) and Rs 77.32 per litre,respectively. pic.twitter.com/0nbqXnqiSc
— ANI (@ANI) November 1, 2018
पेट्रोल-डीजल के दामों में घटोतरी का सिलसिला 18 अक्टूबर 2018 से लगातार जारी है. उस वक़्त दिल्ली में पेट्रोल का दाम 82.62 रुपये था. यानी कि अब तक पेट्रोल के दामों में कुल 3.25 रुपये की कटौती की गई है. जबकि डीजल का दाम 18 अक्टूबर को 75.58 रूपये था जो आज 73.78 रुपये पर पहुंचा है. यानी कि आम लोगों को अब तक मात्र 1.80 रुपये की बेहद मामूली राहत मिली है.
और पढ़ें- पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी
गौरतलब है कि सभी माल ढोने वाले वाहन डीजल से चलती है ऐसे में डीजल का रेट आम लोगों की ज़िदगी में काफी दख़ल देता है. रेट में मामूली कटौती की वजह से आम लोग हर रोज़ मंहगाई की मार झेल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau