पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, कर्टनाटक चुनाव के बाद पहली बार घटा दाम

17वें दिन पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतों में 56 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, कर्टनाटक चुनाव के बाद पहली बार घटा दाम

गाड़ियों में ईंधन भरवाते लोग (फोटो- IANS)

कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से राहत देखने को मिली है।

Advertisment

लगातार 16वें दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आख़िकार 17 वें दिन पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतों में 56 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई है।

हालांकि सीएनजी के दाम में फ़िलहाल कोई कटौती नहीं की गई है।

बता दें कि मंगलवार से दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1.36 रुपए प्रति किलो और एनसीआर में सीएनजी 1.55 रुपए प्रति किलोग्रामकी बढ़ोतरी की गई है।

सोलह दिन में पेट्रोल के दाम तीन रुपए 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे, जबकि डीजल के दाम में 3.38 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि उस हिसाब से देखा जाए तो अभी भी डीजल और पेट्रोल के दाम अपने पुराने रेट से काफी आगे है।

13 मई को पेट्रोल का दाम 74.63 पैसा था जबकि डीजल का दाम 65.93 रुपया था।

पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी देखी गई है इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल में उस तरह की राहत अब तक नहीं दी गई है।

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर और डीजल 68 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर मिलेंगे।

बुधवार को पेट्रोल के दाम

दिल्‍ली - 77.83

कोलकता - 80.47

मुंबई - 85.65

चेन्‍नई - 80.80

बुधवार को डीजल के दाम

दिल्‍ली - 68.75

कोलकता - 71.30

मुंबई - 73.20

चेन्‍नई - 72.58

बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर थी। वहीं सरकार के मंत्री कह रहे थे कि जल्द ही इसके दाम घटेंगे।

अब जब फिर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें घटी है तो यहां भी इसका असर देखने को मिला है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कमी के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

petrol prices petrol diesel diesel prices
      
Advertisment