कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि 2014 से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 326 गुना बढ़ोतरी हो चुकी है. अगर मैं सिर्फ इन दो महीनों की बात करूं तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 38 बार संशोधन किया गया है. फिर भी वे यह मानने को तैयार नहीं हैं कि कीमतें इतनी बढ़ गई हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्पाद शुल्क बढ़ाने के बजाय वे इसे नीचे लाते, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आती। लेकिन वे उत्पाद शुल्क बढ़ाते रहे और उसमें उपकर जोड़ते रहे। खड़गे ने कहा कि किसी राज्य को वह उपकर नहीं मिलता, वह सीधे केंद्र सरकार की जेब में जाता है.
Source : News Nation Bureau