पेट्रोल 1.12 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता, डीजल के दाम भी हुए कम

पेट्रोल के दामों में 1.12 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं डीजल में 1.24 रुपये की कमी की गई है। नई दरें गुरुवार को आधी रात से लागू की जाएंगी।

पेट्रोल के दामों में 1.12 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं डीजल में 1.24 रुपये की कमी की गई है। नई दरें गुरुवार को आधी रात से लागू की जाएंगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पेट्रोल 1.12 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता, डीजल के दाम भी हुए कम

पेट्रोल के दामों में कमी (फाइल)

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार से गिरावट होने वाली है। पेट्रोल की कीमत में जहां 1.12 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी, वहीं डीजल के दाम 1.24 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे।

Advertisment

इसमें राज्यों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क अलग से जोड़े जाएंगे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यहां एक बयान में कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जिसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।'

पेट्रोल और डीजल की कीमत में यह कमी शुक्रवार से ईंधन की कीमतों की जाने वाली दैनिक समीक्षा के कारण होगी।

तीन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों की रोज समीक्षा करने का निर्णय लिया है।

पिछली बार 31 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

और पढ़ें: बिहार में बेखौफ बदमाश, पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या

और पढ़ें: पेट्रोल के दाम 1.23 रूपये बढ़े, डीजल के दाम में 89 पैसे की बढ़ोतरी

Source : News Nation Bureau

petrol price slashed petrol-price diesel diesel price
Advertisment