Advertisment

फिर बढ़ा दाम, पेट्रोल 1.34 रुपये और डीज़ल 2.37 रुपये तक हुआ मंहगा

मूल्य वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 66.45 रुपये होगी, जबकि डीजल की क़ीमत 54.98 रुपये।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
फिर बढ़ा दाम, पेट्रोल 1.34 रुपये और डीज़ल 2.37 रुपये तक हुआ मंहगा

Image source: Getty Images

Advertisment

देश के लोगों को दीपावली से पहले एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त की गई है। पेट्रोल के दाम 1.34 रुपये बढ़ा दिए गए हैं जबकि डीजल के दामों में 2.37 रुपये का इजाफा हुआ है। शनिवार रात से बढ़ा हुए दाम लागू हो जायेगा।

मूल्य वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 66.45 रुपये होगी, जबकि डीजल की क़ीमत 54.98 रुपये।

आपको बता दे इससे पहले 5 अक्टूबर को भी पेट्रोल की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ था, हालांकि तब पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का मामूली इजाफ़ा हुआ था। इससे पहले 30 सितंबर को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे बढ़ोतरी की गई थी।

इससे पहले, 16 सितंबर को पेट्रोल के दाम में 58 पैसे लीटर की वृद्धि हुई थी। अपको बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल के रेट पर निर्भर करता है। 

बता दें कि पिछले दिनों तेल उत्पादक देशों द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के कारण आए उछाल के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं जो कि पिछले एक वर्ष में सबसे अधिक हैं। 

आपको बता दें कि हर दो सप्ताह में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों की समीक्षा की जाती है, वैश्विक बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अनुरूप घरेलू बाजार में इसकी कीमतें तय की जाती हैं। पिछले दिनों तेल उत्पादक संगठनों ने पेट्रोलियम पदार्थो के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है। जिसके बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की संभावना बढ़ गई है।

 

Source : News Nation Bureau

Petrol Price Hike
Advertisment
Advertisment
Advertisment