Advertisment

पेट्रोल 1 रुपये 39 पैसे और डीजल 1 रुपये चार पैसे प्रति लीटर फिर महंगा

एक बार फिर आपके जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल फिर से महंगा हो गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पेट्रोल 1 रुपये 39 पैसे और डीजल 1 रुपये चार पैसे प्रति लीटर फिर महंगा

फाइल फोटो

Advertisment

एक बार फिर आपके जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल फिर से महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम में 1 रुपये 39 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम को 1 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है।

गौरतलब है कि एक अप्रैल को ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती हुई ती। पेट्रोल 3 रुपये 77 पैसे जबकि डीजल 2 रुपये 91 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था।

तेल कंपनियों ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था। तेल कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव करेगी। अगर यह सफल रहा तो धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।

 तेल कंपनियां केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, राजस्थान के उदयपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) के साथ चंडीगढ़ में 1 मई से इसकी शुरुआत करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: मायावती के बाद अखिलेश ने भरी 'गठबंधन' पर हामी, कहा BJP के झूठ को बेनकाब करना जरूरी

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि, 'एक्सपर्ट ने हर रोज पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में बदलाव के लिए प्रस्ताव भेजा है। सरकार ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है।'
प्रधान ने कहा, 'तेल कंपनियां 5 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे लागू कर रही है। जिसके बाद पूरे देश में लागू करने पर विचार किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: आहत अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी वाले हमें हिंदू नहीं समझते

Source : News Nation Bureau

Oil Prices diesel petrol
Advertisment
Advertisment
Advertisment