सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल के दाम 58 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। साथ ही डीजल कीमतों में मामूली कटौती की गई है। डीजल 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। नई दरें शुक्रवार आधी रात से लाग हो चुकी है।
Advertisment
Petrol price up by Rs. 0.58/ ltr. & diesel price cut by Rs. 0.31/ltr. Details on https://t.co/OQ2PXKB6w8
गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं।