logo-image

58 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में कटौती

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल के दाम 58 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। साथ ही डीजल कीमतों में मामूली कटौती की गई है।

Updated on: 16 Sep 2016, 12:08 AM

नई दिल्ली:

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल के दाम 58 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। साथ ही डीजल कीमतों में मामूली कटौती की गई है। डीजल 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। नई दरें शुक्रवार आधी रात से लाग हो चुकी है।

गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं।