सरकार ने पेट्रोल और डीजल को बाजार के हवाले कर दिया है। पेट्रोल कंपनियां धीरे धीरे आम लोगों की जेब काट रही हैं। पिछले दो महीनों में पेट्रोल की कीमतों में 6 रुपये का इजाफ़ा हुआ है।
इसके अलावा क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमतें भी 48-50 डॉलर पर बैरल पर हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत करीब 70 रुपये तक पहुंच रही है, जबकि डीज़ल 57-58 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।
पेट्रोल पर अभी 27 फीसदी का वैट लगता है जबकि डीज़ल पर 16.76 फीसदी का वैट और एक्साइज ड्यूटी भी लोगों को चुकानी होती है। खबरों की माने तो सरकार ने लोगों को क्रूड की कम होती कीमतों का फायदा नही दिया।
और पढ़ें: Ind Vs SL: भारत ने श्रीलंका को चौथे वनडे में 168 रन से हराया, सीरीज में 4-0 से आगे
हालाकि खबर है कि पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहा है और अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल पेट्रोल के आसमान छूते दाम सरकार पर सवाल उठाते हैं।
Source : News Nation Bureau