/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/73-petroldieselslashed.jpg)
डीजल-पेट्रोल के दामों में कटौती (Photo Souce- Getty Images)
मंगलवार को डीज़ल और पेट्रोल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल के दाम में 1 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई। डीज़ल के दाम में 1 रुपये 53 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। ये दाम मंगलवार आधी रात के बाद से लागू हो गए हैं।
Petrol price cut by Rs 1.46 a litre, diesel by Rs 1.53 per litre with effect from midnight today
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
पिछली दो बार दाम बढ़ने के बाद इस बार पेट्रोल के दामों में गिरावट हुई है। इससे पहले 5 नवंबर को पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 89 पैसे और डीज़ल के दाम में .86 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। 15 अक्टूबर को भी डीज़ल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।
ये ज़रूर पढ़े- आज से 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को जब्त करेगी दिल्ली पुलिस
आपको बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल के रेट पर निर्भर करता है।
बता दें कि पिछले दिनों तेल उत्पादक देशों द्वारा कच्चे तेल की खपत में बढ़ोतरी के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है।
Source : News Nation Bureau