logo-image

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी को राहत, जानें आपके शहर में कितनी हुई कीमत

केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी.

Updated on: 05 Oct 2018, 10:29 AM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी. सरकार के आकलन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के इस फैसले से अगले छह महीने में 10,500 करोड़ रपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है. पिछले महीने कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और आंध्रप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती की. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 86.97 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 77.45 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.50 रु की कटौती हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल का दाम 86.97 है जबकि डीजल का दाम 77.45 है. मुंबई में पेट्रोल के दामों में 4.37 रु की कटौती हुई है जबकि डीजल के दामों में 2.65 रु की कटौती की गई है. तेल की उछलती कीमतों से मुंबई को बड़ी राहत मिली है. मुंबई में लगातार पेट्रोल के दाम 90 रु प्रति लीटर के पार कीमत पहुंच गई थी.

चेन्नई
चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 84.50 रु प्रति लीटर है जबकि डीजल 77.11 रु प्रति लीटर है.

कोलकाता
कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है. पेट्रोल में आज कीमत 83.85 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 74.80 रु प्रति लीटर है..

बेंगलुरु
बेंगलुरु में आज पेट्रोल की कीमत 82.14 प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 73.32 रु प्रति लीटर है.

झारखंड

झारखंड की राजधानी में पेट्रोल के दाम 7791 रु प्रति लीटर है जबकि डीजल के दाम 7451 रु प्रति लीटर है..

गुरुग्राम
गुरुग्राम में आज पेट्रोल की कीमत 80.20 रु प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 71.86 प्रति लीटर है.

असम
गुवाहाटी में पेट्रोल की कीमत में 78.50 रु प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 70.97 प्रति लीटर है.

उत्तर प्रदेश
यूपी में पेट्रोल की कीमत 78.95 रु प्रति लीटर है जबकि डीजल के दाम 71 रु प्रति लीटर है.

सरकार के आकलन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के इस फैसले से अगले छह महीने में 10,500 करोड़ रपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है.

बता दें कि वित्त मंत्री की अपील पर पहल करते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और असम की सरकारें कटौती का ऐलान कर चुकी हैं. यानी इन राज्यों में ग्राहकों को 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल गई है. सरकार के आकलन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के इस फैसले से अगले छह महीने में 10,500 करोड़ रपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है.