पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज भी तेल की कीमतों में उछाल हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 71.27 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 65.90 रु प्रति लीटर है. पेट्रोल के दाम में 13 पैसे जबकि डीजल के दाम में 19 पैसे की वृद्धि हुई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 76.90 प्रति लीटर जबकि डीजल 69.01 रु प्रति लीटर में बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे जबकि डीजल दो पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किये गए.
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में IPS अधिकारी का भाई समेत तीन आतंकवादी ढेर, हिजबुल से थे संबंध
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कच्चे तेल में नरमी आई है, हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव अभी तब 62 डॉलर प्रति डॉलर से ऊपर चल रहा है और डब्ल्यूटीआई भी 53 डॉलर प्रति बैरल से उच्च भाव पर बना हुआ. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि चीन की मंदी की रिपोर्ट के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमने का अंदेशा है इसलिए कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है. विश्लेषकों के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद कम है.
Source : News Nation Bureau