logo-image

Petrol Diesel price: लगातार 8वें दिन घटे पेट्रोल के दाम, जानें आज के रेट

इससे पहले बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले के मुकाबले 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी.

Updated on: 25 Oct 2018, 08:30 AM

नई दिल्ली:

देश में तेल की कीमतों में गुरुवार को लगातार आठवें दिन भी गिरावट जारी रही. जहां पेट्रोल के दामों में 15 पैसे तो वहीं डीजल के दामों में 5 पैसे की मामूली कटौती दर्ज की गई. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.10 प्रति लीटर, कोलकाता में 82.95 रु प्रति लीटर, मुंबई में 86.58 रु प्रति लीटर और चेन्नई में 84.28 रु प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
बुधवार को डीजल के दामों में स्थिरता के बाद गुरुवार को 5 पैसे की कटौती हुई है, जिसके बाद दिल्ली में डीजल 74.80 प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं आज दामों में कटौती के बाद चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 74.80 रुपये, 76.65 रुपये, 78.41 रुपये और 79.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इससे पहले बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले के मुकाबले 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव आठ पैसे प्रति लीटर घटा था.

और पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana : तैयार हो जाएगा 1.95 करोड़ रुपए का फंड 

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल 81.25 रुपये, 83.10 रुपये, 86.73 रुपये और 84.44 रुपये प्रति लीटर था. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें स्थिरता के साथ क्रमश: 74.85 रुपये, 76.70 रुपये, 78.46 रुपये और 79.15 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थीं.

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 20 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है.

और पढ़ें: Kisan Vikas Patra (KVP) : Post Office की पैसा दोगुना करने वाली बचत योजना 

गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव से तय होती हैं क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का करीब 80 फीसदी तेल आयात करता है.