पेट्रोल-डीजल में केंद्र सरकार के राहत देने के बाद आज (बुधवार) लगातार छठे दिन दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 0.10 रुपये और डीजल में 0.27 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है. नई वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम गुरुवार को 82.36 रुपये और डीजल का 74.62 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 0.9 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 87.82 रुपये और डीजल 0.29 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 78.22 रूपये की दर से बेचे जा रहे हैं.
ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा अनुबंध मंगलवार को इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर 0.34 डॉलर यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.