पेट्रोल और डीजल के दामों के घटने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी तेल के दामों में कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 77.10 रु प्रति लीटर जबकि डीजल 71.93 रु प्रति लीटर में बिक रहा है. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 18 पैसे और डीजल के दाम में 16 पैसे की कटौती हुई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 82.62 रु प्रति लीटर और डीजल 75.36 रु प्रति लीटर के दाम में बिक रहा है. पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ है. श्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद भारत में तेल की कीमतों में गिरावट जारी है.
गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल 77.28 रु प्रति लीटर जबकि डीजल 72.09 रु प्रति लीटर की कीमत में बिका. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मुंबई में पट्रोल 82.80 रु प्रति लीटर की कीमत रही जबकि डीजल 75.53 रु प्रति लीटर के दाम पर बिका.
और पढ़ें: HIGH ALERT: जैश कमांडर जाकिर मूसा समेत 7 आतंकी भारतीय सीमा में घुसे
विदेशी बाजार में आई कमजोरी से घरेलू वायदा बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का दाम करीब साढ़े सात फीसदी लुढ़कर बंद हुआ और आगे और गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में बुधवार को भी कच्चे तेल में नरमी जारी रही.
Source : News Nation Bureau