पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल जारी है. तेल की ऊंची कीमतों का नया रिकार्ड बना लिया. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.06 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची जबकि डीजल की कीमत 73.78 प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ जबकि डीजल की कीमतों में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का आसमान छूना जारी है. मुंबई में पेट्रोल की आज कीमत 89.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.33 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.91 रुपये प्रति लीटर पहुंची थी जबकि डीजल की कीमत 73.72 प्रति लीटर थी। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ी थी। पेट्रोल की कीमत 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.26 रुपये प्रति लीटर हो गया था।
शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 81.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.54 प्रति लीटर थी. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.07 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीजल की कीमतों में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः आसमान पर पेट्रोल और डीजल के दाम, मुंबई में 89 रु/ लीटर के पार पहुंची कीमत
कोलकाता में डीजल शनिवार को 75.39 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई, जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 75.15 रुपये प्रति लीटर थी। कोलकाता में डीजल की सबसे महंगी कीमत 11 सितंबर को थी, जब इसकी बिक्री 75.82 रुपये प्रति लीटर की दर पर की गई थी।
Source : News Nation Bureau