logo-image

आज नहीं बढ़े तेल के दाम, मुंबई में पेट्रोल अब भी 91 रुपये प्रति लीटर के पार

बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई जिसके कारण कीमतें स्थिर हुई और दिल्ली में0 पेट्रोल- 83.85 और डीजल- 75.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Updated on: 03 Oct 2018, 08:37 AM

नई दिल्ली:

देश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत के संकेत नहीं हैं. बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई जिसके कारण कीमतें स्थिर हुई और दिल्ली में0 पेट्रोल- 83.85 और डीजल- 75.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब भी 91.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को जारी था, दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल का भाव 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का दाम क्रमश: 83.85 रुपये, 85.65 रुपये, 91.20 रुपये और 87.18 रुपये प्रति लीटर था.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को डीजल की कीमतें क्रमश: 75.25 रुपये, 77.10 रुपये, 79.89 रुपये और 79.57 रुपये प्रति लीटर हो गईं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल का दाम 92.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बता दें कि रविवार को सरकार ने एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. सब्सिडी वाला सिलेंडर प्रति किलो 2 रुपये 89 पैसे महंगा हुआ, वहीं बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर में 59 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 502 रुपये 40 पैसे हो गई है जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको अब 879 रूपये चुकाने होंगे.

गौरतलब है कि इस साल देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर चली गई और लगातार अपने रिकॉर्ड को तोड़ते जा रही है. सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना तेल के दामों को निर्धारित कर रही हैं.

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) दरों के कारण अलग-अलग हैं. दिल्ली और मुंबई में तेल की कीमतें सभी मेट्रो शहर की तुलना में सबसे अधिक है.