Advertisment

जानें साल 2018 में पेट्रोल-डीजल के दामों मे गिरावट और बढ़ोतरी का क्या रहा हाल...

17 अक्टूबर (पेट्रोल 82.83 प्रति लीटर) से लेकर आज 2 दिसम्बर (पेट्रोल 72.53 प्रति लीटर) तक पेट्रोल के दामों मे 10.30 रुपये की कमी हुई है वहीं डीजल के दामों मे 17 अक्टूबर (डीजल 75.69 प्रति लीटर) से लेकर आज 2 दिसम्बर (डीजल 67.35 प्रति लीटर) तक 8.34 रुपये की कमी दर्ज़ की गई है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जानें साल 2018 में पेट्रोल-डीजल के दामों मे गिरावट और बढ़ोतरी का क्या रहा हाल...

पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरवाट-बढ़ोतरी का पुरे साल का रिकॉर्ड

Advertisment

पेट्रोल-डीजल के दामों मे रविवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज़ की गई है. पेट्रोल 30 पैसे की कमी के साथ आज दिल्ली में 72.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे की कमी के साथ 67.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं नोएडा में पेट्रोल 71.68 और डीजल 65.98 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 74.25 और डीजल 68.75 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. हालांकि गुरुग्राम में पेट्रोल 71.23 और डीजल 66.10 रुपया प्रति लीटर, जबकि फरीदाबाद में पेट्रोल 71.49 रुपया और डीजल 66.34 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि मुम्बई में पेट्रोल 77.80 रुपये डीजल 70.15 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है.

बता दें कि 17 अक्टूबर (पेट्रोल 82.83 प्रति लीटर) से लेकर आज 2 दिसम्बर (पेट्रोल 72.53 प्रति लीटर) तक पेट्रोल के दामों मे 10.30 रुपये की कमी हुई है वहीं डीजल के दामों मे 17 अक्टूबर (डीजल 75.69 प्रति लीटर) से लेकर आज 2 दिसम्बर (डीजल 67.35 प्रति लीटर) तक 8.34 रुपये की कमी दर्ज़ की गई है. वहीं 1 जनवरी 2018 से लेकर अब तक के दाम की तुलना करें तो पेट्रोल (69.93 प्रति लीटर) के दाम अब भी 2.26 रुपये अधिक है जबकि डीजल (59.70) का दाम अब भी 7.32 रुपये अधिक है.

आइए एक बार पेट्रोल डीजल के दामों पर त्रैमासिक समीक्षा देखते हैं.

पूरे साल का पेट्रोल का रेट

जनवरी-18 से मार्च-18 तक क्या था रेट

साल के शुरुआत में जनवरी से मार्च तक की रिपोर्ट देखें तो आप पाएंगे कि इन तीन महीनों में पेट्रोल के दामों में 3.58 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं डीजल के दामों में 4.40 रुपये की बढ़ोतरी हुई. बता दें कि 1 जनवरी को पेट्रोल की क़ीमत 69.97 रुपये थी जबकि डीजल की क़ीमत 59.70 रुपये थी. वहीं 31 मार्च को पेट्रोल की क़ीमत 73.55 रुपये और डीजल की क़ीमत 64.40 थी.

अप्रैल-18 से जून-18 तक क्या था रेट

वहीं 1 अप्रैल को डीजल का रेट 64.58 रुपये था वहीं 30 जून को 67.38 रुपये यानी कि तीन महीने में कुल 2.80 रुपये की वृद्धि दर्ज़ की गई. जबकि पेट्रोल 1 अप्रैल को 73.73 रुपये की दर से बेचा जा रहा था वहीं 30 जून को 75.55 रुपये की दर से, यानि की कुल 1.82 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई.

जुलाई-18 से सितम्बर-18 तक क्या था रेट
1 जुलाई को पेट्रोल की क़ीमत 75.55 रुपये थी जबकि 30 सितम्बर को 83.49 रुपये थी वहीं डीजल का दाम 1 जुलाई को 67.38 रुपये और 30 सितम्बर को 74.79 रुपये था. यानि कि इन तीन महीनों मे पेट्रोल के दामों में 7.94 रुपये की बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल के दामों में 7.41 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

अक्टूबर-18 से 2 दिसम्बर-18 तक का रेट

1 अक्टूबर को पेट्रोल की क़ीमत 83.73 रुपये थी जबकि आज 72.23 रुपये है वहीं डीजल का दाम 1 अक्टूबर को 75.09 रुपये और आज 67.02 रुपये है. यानि कि इन दो महीनों मे पेट्रोल के दामों में 11.50 रुपये की कमी दर्ज़ की गई है जबकि डीजल के दामों में 8.07 रुपये की.

पूरे साल का डीजल का रेट

और पढ़ें- पीएम मोदी की रंग लाई कूटनीति, भारत में होगा 2022 जी-20 सम्मेलन

जनवरी-18 के मुक़ाबले आज भी मंहगा है डीजल-पेट्रोल

यानि कि जनवरी से सितम्बर के बीच पेट्रोल के दामों मे 13.52 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि अक्टूबर से दिसम्बर के बीच 11.50 रुपये की कमी दर्ज़ की गई है. वहीं डीजल के दामों में जनवरी से सितम्बर के बीच 15.09 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई जबकि अक्टूबर से दिसम्बर के बीच 8.07 रुपये की कमी दर्ज़ की गई. यानी कि डीजल अब भी शुरुअती रेट के मुक़ाबले 7.32 रुपये ज़्यादा मंहगा बिक रहा है वहीं पेट्रोल अब भी 2.26 रुपये ज़्यादा मंहगा है.

(यह आंकड़े केवल दिल्ली शहर पर आधारित है.) 

Source : Deepak Singh Svaroci

2018 Petrol Price Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel fuel price fluctuation Petrol-Diesel Fuel Price 2018 Diesel Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment