केरल के तिरुअनंतपुरम में बीजेपी के जिला कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बुधवार रात हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हमले के समय बीजेपी कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। इस हमले में ऑफिस के सामने रखी एक कुर्सी जल गई।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष एस.सुरेश का आरोप है कि हमले के पीछे सीपीएम का हाथ है। इस घटना के विरोध में बीजेपी जिले में हड़ताल का आह्वान किया है। ये हड़ताल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक यानि 12 घंटे का हड़ताल होगा।
और पढ़ें: माकपा संवाददाता सम्मेलन में घुसे दो लोग, सीताराम येचुरी बोले- संघ की गुंडागर्दी के आगे नहीं झुकेंगे
ऐसा माना जा रहा है कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के साथ नई दिल्ली में हुई धक्का-मुक्की का बदला लेने के लिए ये हमला किया गया है। नई दिल्ली में येचुरी के साथ दो लोगों ने धक्का-मुक्की की थी और वो हिंदू सेना के सदस्य थे।
और पढ़ें: केरल उच्च न्यायालय का नए मवेशी कानून पर रोक से इंकार, 28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Source : News Nation Bureau