logo-image

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार पांचवे दिन भी गिरावट जारी, जानें आज क्या है रेट

इससे पहले रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की कटौती की गई जिसके बाद पेट्रोल का दाम घटकर 81.74 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

Updated on: 22 Oct 2018, 10:16 AM

नई दिल्ली:

देश में लगातार पांचवे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला देखने को मिला. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है पेट्रोल की कीमतों में जहां 30 पैसे की कटौती देखने को मिली है वहीं डीजल की कीमतों में 27 पैसे की कमी आई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत घट कर 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 78.54 रुपये पहुंच गई है.

इससे पहले रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की कटौती की गई जिसके बाद पेट्रोल का दाम घटकर 81.74 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं डीजल पर भी 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को दिल्ली में डीजल का दाम 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इससे पहले शनिवार को पेट्रोल का दाम 39 पैसे घटकर 81.99 रुपये प्रति लीटर हो गया था, जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी. शनिवार को डीजल का भाव दिल्ली में 75.36 रुपये प्रति लीटर था.

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे घटकर 87.21 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 18 पैसे की कमी के साथ 78.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.