/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/12/petrol-81.jpg)
फोटो: ANI
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.17 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई है। वहीं, डीजल के दाम में भी 0.15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है।
देश की राजधानी में अब पेट्रोल का दाम 77.73 रुपये प्रति लीटर से घटकर 77.56 हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत 72.31 रुपये हो गई है।
वहीं, महानगरी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल 0.17 पैसा प्रति लीटर घटकर 83.07 रुपये हो गया है। वहीं, डीजल 0.16 पैसा कम होकर 75.76 रुपये में बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: Realme के बाद Xiaomi ने बढ़ाई इन 2 किफायती फोन की कीमत
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 77.56 per litre (decrease by Rs 0.17) and Rs 72.31 per litre (decrease by Rs 0.15), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 83.07 per litre (decrease by Rs 0.17) and Rs 75.76 (decrease by Rs 0.16), respectively. pic.twitter.com/4mIKtwKrIn
— ANI (@ANI) November 12, 2018
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले एक महीने से करीब 20 फीसदी गिरावट आई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही कमी के कारण आम जनता को काफी राहत मिल रही है।
Source : News Nation Bureau