लगातार पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितना हुआ रेट

आज इंडियन ऑयल एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 76.85 रुपये है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
लगातार पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितना हुआ रेट

लगातार पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार पाचवें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली। पेट्रोल जहां 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ, वहीं डीजल के दामों में भी 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। 

Advertisment

रविवार को पेट्रोल के प्रति लीटर दाम थे 76.85 रुपये और आज पेट्रोल के दाम 76.97 रुपये प्रति लीटर हैं। यानी सोमवार को पेट्रोल के दामों में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

रविवार को डीजल के दाम थे 68.32 रुपये प्रति लीटर और आज डीजल का दाम 68.44 रुपये प्रति लीटर हैं। यानी डीजल 12 पैसे प्रति लीटर मंहगा हो गया।

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में इजाफा किया। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

और पढ़ें- सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचे

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन होता है।

आज इंडियन ऑयल एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 76.85 रुपये है। जबकि अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में 84.29 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 79.77 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अगर डीजल की बात करें तो एक लीटर की कीमत दिल्ली में 68.32 रुपये, मुंबई में 72.53 रुपये, कोलकाता में 71.10 रुपये और चेन्नई में 72.16 रुपये प्रति लीटर है।

और पढ़ें- आधार पर UIDAI की सफाई, कहा- नंबर के जरिए डेटा नहीं हो सकता चोरी, स्वार्थ के लिए फैलाई जा रही अफवाह

Source : News Nation Bureau

Economy News Indian Oil Petrol diesel prices hike in prices of petrol
      
Advertisment