Advertisment

लगातार 12वें दिन बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल भी महंगा, जानें आज का रेट

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. दिल्ली में फिर पेट्रोल 71 रुपये लीटर से ऊपर के भाव मिलने लगा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लगातार 12वें दिन बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल भी महंगा, जानें आज का रेट

प्रतिकात्मक फोटो

Advertisment

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. दिल्ली में फिर पेट्रोल 71 रुपये लीटर से ऊपर के भाव मिलने लगा है. डीजल के दाम में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. बाजार विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है. जिससे पेट्रोल और डीजल की महंगाई से उपभोक्तओं को रोज मिल रहे झटके से निजात पाने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है.

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 19 पैसे जबकि कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 26 पैसे और जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नाई में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

इसे भी पढ़ें: PNB घोटाला: मेहुल चोकसी को भारत लाना मुश्किल, भारतीय नागरिकता छोड़ी, जमा कराया पासपोर्ट

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल भाव 71.14 रुपये, 73.23 रुपये, 76.77 रुपये और 73.85 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

Source : IANS

Petrol Price Today Petrol-Diesel Price aaj diesel ke bhav petrol-price petrol ka dam petrol petrol ka bhav
Advertisment
Advertisment
Advertisment