जवानों को मिलने वाले खाने पर खुद रखता हूं नजर: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के खराब खाने का वीडियो वायरल होने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वो खुद निजी तौर पर जवानों को मिलने वाले खाने पर नजर रखते हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जवानों को मिलने वाले खाने पर खुद रखता हूं नजर: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

बीएसएफ जवानों को मिलने वाले खराब खाने के वीडियो पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वो खुद निजी तौर पर जवानों को मिलने वाले खाने पर नजर रखते हैं।

Advertisment

रक्षामंत्री पर्रिकर गुजरात में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पर्रिकर से जब पत्रकारों ने बीएसएफ को मिलने वाले खाने और वीडियो पर सवाल उठाए तो पर्रिकर ने कहा, 'बीएसएफ गृह मंत्रालय के अंतर्गत है। इसलिए वो इस पर ज्यादा कुछ नही बोलेंगे।'

ये भी पढ़ें: BSF के बाद CRPF जवान का वीडियो वायरल, पीएम मोदी से सुविधा बढ़ाने के लिए की अपील

पर्रिकर ने संवाददाताओं को कहा, 'वो खुद इस प्रयास में लग रहते हैं कि ड्यूटी पर तैनात जवानों को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता वाला खाना मिले।'

पर्रिकर के मुताबिक, 'अभी सेना के जवानों को फ्रोजन चिकन दिया जाता है। आने वाले दिनों में हम ऐसी व्यवस्था करेंगे जिसमें जवानों को सिर्फ FSSAI(Food Safety and Standards Authority of India)से मंजूरी मिलने के बाद ही चिकन और खाना मिले। इससे खाने की गुणवत्ता में खुद ब खुद सुधार आ जाएगा।'

ये भी पढ़ें: BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी का आरोप, पति पर शिकायत वापस लेने और माफी मांगने का दबाव

बीएसएफ के 29 वीं बटालियन के जवान तेज बहादुर यादव ने जवानों को मिलने वाले खराब खानें को दिखाते हुए पीएम मोदी से गुहार लगाई थी। वीडियो के वायरल होते ही गृह मंत्रालय ने बीएसएफ का जांच के आदेश दे दिए थे।

HIGHLIGHTS

  • जवानों को मिलने वाले खाने पर खुद रखता हूं नजर:पर्रिकर
  • जवानों को मिलने वाले खराब खाने के वायरल वीडियो पर बोले पर्रिकर

Source : News Nation Bureau

BSF Jawan Defence Minister poor food for army BSF mahohar Parrikar Tej Bahadur Yadav
      
Advertisment