'मांस खाने वालों' के खिलाफ नहीं है पर्रिकर सरकार : मौविन गोडिन्हो

गोवा में बीजेपी 'सरकार मांस खाने वालों' के खिलाफ है ऐसा माहौल बनाया जा रहा है। ये कहना है। ये कहना है पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो का।

गोवा में बीजेपी 'सरकार मांस खाने वालों' के खिलाफ है ऐसा माहौल बनाया जा रहा है। ये कहना है। ये कहना है पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो का।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'मांस खाने वालों' के खिलाफ नहीं है पर्रिकर सरकार : मौविन गोडिन्हो

पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो (फाइल फोटो)

गोवा के पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने दावा किया है कि विपक्ष बीजेपी सरकार के खिलाफ ऐसा माहौल तैयार करने में जुटा है जिससे लोगों को लगे की हम 'मांस खाने वालों' के खिलाफ काम कर रहे हैं।

Advertisment

शुक्रवार को गोवा विधानसभा में बोलते हुए गोडिन्हो ने इस बात की जानकारी दी और कहा,'राज्य में ऐसी धारणा बनाई जा रही कि राज्य में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार 'मांस खाने वालों के खिलाफ' है और इसी वजह से जीएमसीएल को काम नहीं करने दे रही।

और पढ़ें : GST ने 'कांग्रेस लीगेसी टैक्स' से दिलाई मुक्ति, 28 प्रतिशत का स्लैब जल्द हो जाएगा खत्म: जेटली

बीजेपी विधायक ग्लेन टिक्लो के एक सवाल पर जवाब देते हुए गोडिन्हो ने यह बात कही। टिक्लो जानना चाहते थे कि सरकार द्वारा संचालित बूचड़खाना गोवा मीट कॉम्प्लेक्स लिमिटेड (जीएमसीएल) काम क्यों नहीं कर रहा।

विधानसभा में बोलते हुए गोडिन्हो ने कहा, 'यह धारणा पूरी तरह गलत है। जीएमसीएल का कामकाज आधा हो गया था। जब एक एनजीओ के कारण वहां पशुओं को नहीं लाने दिया गया।'

उन्होंने आगे बताया, 'एक एनजीओ जो गोवा का नहीं था उसने यह दिखाने की कोशिश कि हम पशुओं से क्रूरता कर रहे हैं। हम पर काफी दबाव डाला गया।'

आगे मंत्री ने बताया, 'जब तक जीएमसीएल से जुड़े मुद्दे सुलझाए गए, तब तक भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई), गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षणालय जैसे एजेंसियों की ओर से दी गई अनुमति खत्म हो चुकी थी।'

उन्होंने आगे कहा कि इन अनुमतियों को फिर से हासिल किया गया। 22 अगस्त से बूचड़खाना फिर से शुरू हो जाएगा। 22 अगस्त को बकरीद है। अभी पड़ोसी कर्नाटक के बेलगाम जिले से बीफ खरीदा जा रहा है।

और पढ़ें : पश्चिम बंगाल: लोकायुक्‍त विधेयक में संशोधन कर घिरी ममता सरकार, बीजेपी ने बोला हमला

Source : News Nation Bureau

Manohar Parrikar Goa government Goa Animal Husbandry Minister Mauvin Godinho meat eaters
      
Advertisment